गलत विचारधारा हारे, अम्बेडकरवाद जीते
गलत विचारधारा वाले हारे और अम्बेडकरवादी विचार धारा वाले की जीत हो। ऐसा हमलोगों का मकसद है। उक्त बातें किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी मजार चौक पर चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के...
गलत विचारधारा वाले हारे और अम्बेडकरवादी विचार धारा वाले की जीत हो। ऐसा हमलोगों का मकसद है। उक्त बातें किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी मजार चौक पर चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने कही।
सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन का 24 वां दिन है। गुरुवार देर शाम धरना प्रदर्शन में लोगों को सम्बोधित करते हुए वकील श्री प्राचा ने कहा कि सीएए का विरोध का मकसद संविधान को बचाना है। सीएए संविधान के कई अनुच्छेद का उल्लंघन है। इस कानून का विरोध का मकसद मनुवाद हारे और अम्बेडकरवाद जीते। आज देश के हजारों जगह लाखों लोग छोटे छोटे बच्चों सहित महिलाएं विरोध प्रदर्शन में सड़क पर बैठी हुई है। सरकार को इस कानून को वापस लेना ही होगा। संविधान बचाओ देश बचाओ बैनर तले कमिटी के अध्यक्ष एमके रिजवी नन्हा मुश्ताक, सचिव मो.अमजद कोषाध्यक्ष अधिवक्ता मो.अली ने बताया कि सीएए, एनपीआर व एनआरसी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संविधान सभी को बराबरी का हक देता है।संविधान को बचाने के लिए सभी समुदाय के लोगों को एक साथ आना होगा । वक्ताओं ने कहा कि एनआरपी व एनआरसी से सिर्फ मुसलमान को परेशानी नहीं होगी। अपनी नागरिकता साबित करने के लिए में सभी समुदाय के लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ेगा। कोषाध्यक्ष मो. अली ने बताया कि संविधान बचाओ देश बचाओ बैनर तले धरना प्रदर्शन के लीगल एडवाइजर महमूद प्राचा होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।