Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजTrauma Center Building ready waiting for treatment

ट्रामा सेंटर : बिल्डिंग तैयार, इलाज का हो रहा इंतजार

किशनगंज। किशनगंज जिला एवं आसपास सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर रोगियों को तत्काल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीTue, 2 March 2021 04:21 AM
share Share

किशनगंज। किशनगंज जिला एवं आसपास सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर रोगियों को तत्काल बेहतर इलाज मिलने का सपना हकीकत में तब्दील नहीं हो सका है। कारण यह है कि करीब साल भर पूर्व से किशनगंज सदर अस्पताल परिसर ट्रॉमा सेंटर का भवन बनकर तैयार है,लेकिन ट्रामा सेंटर अबतक चालू नहीं हो सका है। दुर्घटना में गंभीर घायलों को इमरजेंसी में इलाज के जरिए जिंदगी बचाने के लिए बने इस ट्रॉमा सेंटर के चालू होने से दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने वाले रोगियों को इलाज एवं जानें बचाने के लिए लाखों की लागत से बना ट्रामा सेंटर भवन जिले वासियों को मुंह चिढ़ा रहा है। भवन निर्माण के बाद इसमें इलाज की सुविधा की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। भवन तैयार होने के बाद इनका इस्तेमाल कैसे और कब तक होगा, इसका जवाब न विभाग के पास है और नहीं जनप्रतिनिधियों के पास। किशनगंज शहर के बीचोबीच राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पूवोत्तर जोन की रेल मार्ग गुजरती है। इसके अलावा एक अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग जिले के बहादुरगंज व ठाकुरगंज होकर गुजरती है जिस कारण आये दिन सड़क या रेल मार्ग से दुर्घटना घटते रहती है। आंकड़े बताते हैं के इस वर्ष जनवरी- फरवरी माह में सड़क दुर्घटना में करीब दर्जनों भर लोगों की असमय मौत हो चुकी है। इसके अलावा तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने से उन घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है तथा गंभीर स्थिति के कारण सिलीगुड़ी, पूर्णिया या अन्य बड़े शहर के हायर सेंटर रेफर किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें