Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThe pond will be renovated

तालाब का होगा जीर्णोद्धार

बीडीओ व मनरेगा पदाधिकारी ने लिया ताबाल का जायजा

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीMon, 13 Jan 2020 01:24 PM
share Share
Follow Us on

बदहाल तालाब का होगा जीर्णोद्धार

बीडीओ व मनरेगा पदाधिकारी ने लिया ताबाल का जायजा

तालाब का सौंदर्यीकरण काम भी किया जाएगा

पोठिया। निज संवाददाता

पोठिया बीडीओ शशिम शौरभ मणी ओर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी सतीष चंद्र ने

छत्तरगाछ मियां बस्ती के निकट तालाब का जायजा लिया और मौके पर मौजूद

मुखिया अबुल काशिम को मनरेगा योजना मद से तलाब का जीर्णोद्धार तथा

सौंदर्यीकरण करने का आदेश दिया। पोठिया के बीडीओ श्री मणी ने छत्तरगाछ

जामा मस्जिद से बिट्टू के घर, तालाव होते हुए मियांबस्ती तक जर्जर पड़े

कच्ची सड़क को भी मनरेगा योजना के तहत आरसीसी सड़क निर्माण कराये जाने का

निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार छत्तरगाछ बाजार के ठीक पीछे

मियांबस्ती के निकट वर्षो से बिहार सरकार की दो एकड़ भू-भाग पर एक तालाव

देख रेख की अभाव में जर्जर स्थिति में पड़ा था। स्थानीय मुखिया अबुल काशिम

के आग्रह पर तलाव का जीर्णोद्धार के लिए जैसे ही अधिकारियों संयुक्त रूप

से जायजा लेने मौके पर पहुँचेते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोग

तालाब के जीर्णोद्धार होने की बात सुनकर काफी खुश थे। मुखिया अबुल काशिम

ने अधिकारियों से कहा कि शीघ्र ही तालाब का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

बीडीओ श्री मणी ने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार से जल संचय तथा मत्स्य

पालन योजना से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर मुखिया अबुल

काशिम,वार्ड सदस्य मो. इस्लाम,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें