5 वर्ष पूर्व बनी सड़क की हालत दयनीय, लोगों को हो रही है परेशानी
ठाकुरगंज। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में स्थित जितने भी सड़क है लगभग
ठाकुरगंज। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में स्थित जितने भी सड़क है लगभग सभी की स्थिति जर्जर है। चाहे वह एनएच 327 इ से चेंगमारी गांव जाने वाली सड़क हो या फिर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगमारी से मुरलीडांगी जाने वाली सड़क हो। लगभग पांच वर्ष पूर्व बने इन सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। अभी दो माह पूर्व वार्ड संख्या तीन में रावण सोरेन के घर से गोपाल टूडू के घर तक बनी पेवर ब्लॉक वाली सड़क अपनी दुर्दशा बयां करने के लिए काफी है। इस सड़क से दो दिशाओं से एक साथ चार चक्का का परिचालन असंभव है। सड़क के दोनों ओर गड्ढे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। 5 वर्ष पूर्व बने इन सड़कों पर मरम्मत का कार्य आज तक नहीं हुआ है जो अब गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। इससे वार्ड के लोगों को चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में पूर्व वार्ड सदस्य रमेश हांसदा के साथ सुशील कुमार गणेश बताते हैं कि आज से 5 वर्ष पूर्व जो सड़क निर्माण कराया गया था वह भी आधा अधूरा ही है। आज तक इस सड़क पर बारामती का कार्य ना कराना समझ से परे है । वहीं वार्ड संख्या 3 के गोपाल टूडू के साथ परमेश्वर किसकू बताते हैं कि पांच वर्ष पूर्व की बात तो छोड़ ही दीजिए । अभी दो माह पूर्व बनी पेवर ब्लॉक सड़क अभी ही अपना अस्तित्व खो रहा है । कई जगह तो सड़क अभी धंस भी गए हैं। जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का गवाह बन जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।