Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTB eradication is necessary awareness

टीबी उन्मूलन को जागरूकता जरूरी

आलमनगर। विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कार्यशाला का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीMon, 22 March 2021 04:03 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर। विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ मिनहाज अहमद ने किया। उन्होंने कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन के लिए लोगों के बीच जनचेतना जागृत कर समाज को जागरूक करने की जरूरत है। जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, तब तक टीबी जैसे किसी भी घातक बीमारी का उन्मूलन संभव नहीं है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी, बुखार या शाम के समय शरीर गर्म हो जाए और गर्दन के बगल में सूजन हो जाए तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज शुरू करना चाहिए। कार्यशाला में पूर्व प्रमुख बरसा कुमारी, एलएस सलिता कुमारी, बीएचएम नाजिर हुसैन, यक्ष्मा सहायक सिद्धार्थ कुमार सिंह, सुपरवाइजर सुभाष कुमार, बीसीएम दिलीप झा, केयर इंडिया प्रबंधक धीरज कुमार, बीएमसी पप्पू कुमार, बीएमई राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें