एसटीएफ ने कई घरों में की छापेमारी
बिहारीगंज। एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की देर शाम राजगंज
Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीSun, 4 April 2021 11:42 PM
बिहारीगंज। एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की देर शाम राजगंज के कई घरों में छापेमारी की। छापेमारी में अवैध हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा है। बताया गया कि एसटीएफ और पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से राजगंज पंचायत के कई घरों में छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय स्तर पर छापेमारी की सूचना मिली है। छापेमारी की कार्रवाई और बरामदगी के संबंध में पहले और बाद में भी विभागीय स्तर पर कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।