सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा का हो रहा है निर्माण
किशनगंज। जिले में 16 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर जिले
किशनगंज। जिले में 16 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर
जिले में छात्र-छात्राएं व बच्चे उत्साहित तो है ही वही मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण करने वाले कारीगरों में भी उत्साह है। शहर में चार स्थानो में प्रतिमा का नर्मिाण होता है। डेमार्केट स्कूल के पास, लाइन, डुमरिया भट्टा सहित अन्य स्थानो में प्रतिमा का नर्मिाण कार्य हो रहा है। सभी स्थानो में मां शारदे की प्रतिमाएं बन चूकी है। अब प्रतिमा के साज सज्जा का कार्य शुरू होगा। यहां सभी स्थानो में बंगाल से आये कारीगरों के द्वारा प्रतिमा बनाया जाता है। सबसे ज्यादा प्रतिमा डेमार्केट स्कूल के पास सिनेमा हॉल परिसर में बनायी जा रही है। यहां उत्तरदिनाजपुर जिले के रायगंज से आये कारीगरों के द्वारा प्रतिमा बनायी जा रही है। वही अन्य स्थानो में मालदा व धर्मपुर से आये कारीगरों के द्वारा प्रतिमा का नर्मिाण करवाया जाता है। ये मूर्तिकार पूजा पूजा से डेढ़ माह पूर्व किशनगंज आकर अपना डेरा जमा लेते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।