एसएसबी ने 50 ग्राम ब्रॉउन शुगर किया जब्त, एक गिरफ्तार
ठाकुरगंज। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की आठवीं वीं वाहिनी...
ठाकुरगंज। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की आठवीं वीं वाहिनी खपरैल के जवानों ने 50 ग्राम ब्रॉउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसबी के हत्थे चढ़ा तस्कर समर मंडल , थाना धरमपुर , जिला मालदा का रहने वाला बताया जाता हं। एसएसबी की आठवीं वाहिनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों ने पानीघाटा मोड़ के पास संदेह होने पर उक्त युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से 50 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद किया गया। तत्पश्चात एसएसबी ने उस व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी की पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि ब्रॉउन शुगर को बागडोगरा में पहुंचाना था। एसएसबी द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद जब्त ब्रॉउन शुगर व उस व्यक्ति को बागडोगरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।