कन्याकुमारी व जम्मूतवी के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
किशनगंज। | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब कन्याकुमारी व जम्मूतवी के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।...
किशनगंज | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
अब कन्याकुमारी व जम्मूतवी के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दो ट्रेनें वन वे चलेगी। एनएफ रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी किया है। डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक सबसे लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। इसके अलावा गुवाहाटी से जम्मूतवी व न्यू तिनसुकिया से जम्मूतवी के लिए भी ट्रेनें चलेगी। टे्रन कटिहार, नवगछिया, बरौनी होते हुए जम्मूतवी को जाएगी। एन एफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि एनएफ रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
डिब्रुगढ से कन्याकुमारी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन होगी। इसका 57 जगहों पर ठहराव होगा। इसके अलावा गुवाहाटी व न्यू तिनसुकिया से जम्मूतवी के लिए भी वन वे ट्रेनें चलेगी। इन्होंने बताया कि ट्रेन सं. 05906 डिब्रुगढ़-कन्याकुमारी सुपरफॉस्ट स्पेशल डिब्रुगढ़ से 27 फरवरी से प्रत्येक शनिवार रात 7.25 बजे रवाना होगी। चौथे दिन रात 10.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। उधर से ट्रेन सं. 5905 4 मार्च से प्रत्येक बृहस्पतिवार को कन्याकुमारी से शाम 5.30 बजे रवाना होगी तथा चौथे दिन रात 8.50 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकुलित कोच, शयनयान कोच तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। ट्रेन सं. 05657 गुवाहाटी जम्मूतवी वन वे स्पेशल गुवाहाटी से 26 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10.45 बजे रवाना होगी तथा 28 फरवरी को अपराह्न 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकुलित 3 टीयर कोच तथा शयनयान कोच के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे। एक और ट्रेन सं. 05947 न्यू तिनसुकिया जम्मू तवी वन वे स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 27 फरवरी को शनिवार को रात 10.30 बजे रवाना होगी तथा 2 मार्च मंगलवार को अपराह्न 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकुलित-3 टीयर कोच, शयनयान कोच व साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।