दिघलबैंक में नल-जल योजना की धीमी रफ्तार
बिहार सरकार का सात निश्चय में से एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी हर घर नल जल योजना दिघलबैंक प्रखंड में कछुए की रफ्तार से चल रहा है। सरकार ने इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2019-20 में ही...
बिहार सरकार का सात निश्चय में से एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी हर घर नल जल योजना दिघलबैंक प्रखंड में कछुए की रफ्तार से चल रहा है। सरकार ने इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2019-20 में ही निर्धारित किया था। लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 आधा बीतने के बाद भी प्रखंड के दस फीसदी घरों तक भी नल का शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाया है। हालाकि कार्य तो प्राय: सभी पंचायतों में होते हुए देखा जा रहा है।
लेकिन इसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि यह योजना इस वित्तीय वर्ष में भी पूरी हो जाय तो बड़ी बात होगी। वर्तमान में स्थिति यह है कि कहीं-कहीं बोरिंग का काम पूरा हुआ है तो कहीं कहीं टंकी तो खड़ी कर दी गई है लेकिन पंप नहीं लगा है। गावों में घूमने पर कहीं भी आधा अधूरा पाइप बिछा हुआ या यूं ही पड़ा हुआ नजर आ जाता है। इस संबंध में पूछने पर पीएचईडी के कनीय अभियंता दीपेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी वार्ड में बोरिंग करने का काम पूरा हो गया है एवं धनगढ़ा के 13 वार्ड,पदमपुर के 11 वार्ड,धनतोला के सात वार्ड सहित लगभग पचास वार्डों में काम पूरा कर पंप को ट्राइल के लिए चलाया भी गया है लेकिन अभी पानी सप्लाई शुरू नहीं किया गया है।
जेई दीपेश ने बताया कि कोविड 19 के कारण कार्य बाधित होने से योजना में बिलंब हुआ है, लेकिन उनके अनुसार बिलम्ब का एक बड़ा कारण बिजली कनेक्शन मिलने में देरी भी है। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन मिलने में काफी परेशानी हो रही है जिसके कारण काम में अनावश्यक देरी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।