स्कूली छात्र-छात्राएं दूरदर्शन पर चलाये जा रहे कार्यक्रम का ले रहे हैं लाभ
किशनगंज। संवाददाता कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा संकट स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले...
किशनगंज। संवाददाता
कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा संकट स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए गहराने लगा है। कोरोना संक्रमण को लेकर अभी जिले के स्कूल-कॉलेज के अलावे कोचिंग संस्थान भी बंद है। ऐसे में इन दिनों कई छात्र व छात्राएं दूरदर्शन पर चलाये जा रहे विशेष कार्यक्रम के प्रसारण को देख रहे हैं। दूरदर्शन पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम का प्रसारण पिछले एक सप्ताह से किया जा रहा है। यह व्यवस्था फिलहाल कक्षा 9 से 10वीं और कक्षा 11 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए लागू की गई है। दोनो कक्षाओं के लिए प्रसारण का समय अलग अलग निर्धारित किया गया है। जिसमें कक्षा 9 से 10वीं तक के बच्चों के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और कक्षा 11वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इन कक्षाओं का संचालन एक-एक घंटे के लिए किया जा रहा है। इसके तहत बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई कर रहे हैं। इन कक्षाओं में जिले में 43 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। ऐसे में कितने बच्चे दूरदर्शन पर चल रहे विशेष कक्षा का लाभ ले रहे है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो के बीईओ निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे अपने स्तर से यह पड़ताल करें की कितने बच्चे विशेष कक्षा का लाभ ले रहे हैं। वही इसके लिए शिक्षक बच्चों को प्रेरित भी करेंगे। किस हद तक यह व्यवस्था सफल हो रही है इसकी भी पड़ताल की जा रही है। वही डीईओ अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों इसके लिए प्रेरित भी करें। ताकि बच्चे खाली समय में इससे लाभान्वित हो सकें। हालांकि शहर के अलावे प्रखंडो के कई बच्चे भी इस कक्षा का लाभ ले रहे हैं। 10वीं के छात्र राजीव कुमार व छोटू कुमार कहते हैं कोरोना संक्रमण को लेकर अभी स्कूल व कोचिंग संस्थान बंद है। ऐसे में सबसे ज्यादा शिक्षा प्रभावित हो रही है। कोई मागदर्शन नहीं मिलने के कारण हम लोग परेशान थे। लेकिन सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम से थोड़ा बहुत लाभ तो मिल ही रहा है। छात्र सुनील, रवि आदि ने भी कुछ इसी तरह से अपनी प्रतिक्रियां व्यक्त की। इंटर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य परमेश्वर झा ने कहा कि अभी छात्र-छात्राओं को इस व्यवस्था का लाभ अवश्य लेना चाहिए। शिक्षक सुशील कुमार कहते हैं प्रसारण देखते समय बच्चों को अपने पास एक कॉपी व कलम रखना चाहिए। जिससे अगर जरूरी प्वांट लगे तो उन्हे वे कॉपी में नोट कर सकते हैं। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि दूरदर्शन पर चलाये जो रहे विशेष कक्षा के प्रसारण को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को जागरूक भी किया जायेगा। डीईओ ने कहा कि 9 वीं से 12वीं तक के बच्चे इस व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।