Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice recovered the missing student

गायब छात्रा को पुलिस ने किया बरामद

ठाकुरगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के नावडुबा गांव के कुर्लीकोट थानाक्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीFri, 12 March 2021 04:00 AM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के नावडुबा गांव के कुर्लीकोट थानाक्षेत्र से गुरुवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के चक्कर मारी बस स्टॉप से सुबह लगभग 9:00 बजे गायब लड़की को बरामद करने में सफलता पाई है । हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा है। घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि मुख्य अभियुक्त पुलिस दबिश के कारण अपहृत लड़की को बागडोगरा से बस पर बिठाकर वहीं से फरार हो गया। नावडुबा से गायब छात्रा को एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कुर्लीकोर्ट पुलिस अब अन्य न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है। बताया जाता है कि लड़की के बरामदगी को लेकर एसपी कुमार आशीष स्वंय गंभीर होकर कारवाई में जुटे हुए थे। ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश व वेदानन्द सिंह संग अन्य पुलिस कर्मियो की टीम लगातार बंगाल व अन्य जगहों पर छापेमारी करने में जुटी हुई थी। लगातार पुलिस दबिश के कारण बंगाल के चक्करमारी से गायब हुई छात्रा को बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि गायब छात्रा की बरामदगी को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशांत दास सहित दर्जनों कार्यकताओं ने लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए लड़की की बरामदी को लेकर पुलिस पर दबाब बनाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें