खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी
किशनगंज। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा बुधवार की रात
किशनगंज। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा बुधवार की रात खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई। छापेमारी एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान तीन महिला सहित दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें सात युवक व तीन युवतियां शामिल है। सभी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। सभी को थाना लाया गया है। सिलीगुड़ी निवासी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर खगड़ा रेड लाइट एरिया में बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार के साथ सदर थाना के पदाधिकारियों और रैफ के जवानों ने एक साथ रेडलाइट एरिया में छापेमारी की। लेकिन पुलिस के काफिले को देखकर रेडलाइट एरिया के लोग सतर्क हो गए और पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही पूरा इलाका खाली हो गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की। लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने पूरे रेडलाइट एरिया में छापेमारी की और तीन युवतियों सहित सात युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। गुरुवार की शाम तक भी इनसे पूछताछ जारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।