Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsOn June 16 eight centers will be examined for forestry examinations

16 जून को आठ केन्द्रों में होगी वनरक्षी की परीक्षा

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा 16 जून को जिला मुख्यालय के आठ केन्द्रों पर वनरक्षी पद के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। डीएम हिमांशु शर्मा ने गुरूवार को बताया कि जिला मुख्यालय के आठ...

हिन्दुस्तान टीम कोसीThu, 13 June 2019 11:51 PM
share Share
Follow Us on
16 जून को आठ केन्द्रों में होगी वनरक्षी की परीक्षा

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा 16 जून को जिला मुख्यालय के आठ केन्द्रों पर वनरक्षी पद के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। डीएम हिमांशु शर्मा ने गुरूवार को बताया कि जिला मुख्यालय के आठ केन्द्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके लिए डीईओ व केन्द्राधिक्षकों के साथ बैठक बुलायी जायेगी। उन्हें परीक्षा संचालन संबंधि गाइड लाइन से अवगत करवाया जायेगा। परीक्षा में कुल चार हजार 270 परीक्षार्थी शामिल होंगे। महिला कॉलेज में 696 परीक्षार्थी, मारवाड़ी कॉलेज में 600 परीक्षार्थी, ओरियेंटल पब्लिक स्कूल में 600, गर्ल्स हाई स्कूल में 552 परीक्षार्थी, इंटर हाई स्कूल में 528 परीक्षार्थी, बेथल मिशन स्कूल में 480 परीक्षार्थी, लाईन उर्दू मध्य विद्यालय में 456 परीक्षार्थी, नेशनल हाई स्कूल में 358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें