16 जून को आठ केन्द्रों में होगी वनरक्षी की परीक्षा
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा 16 जून को जिला मुख्यालय के आठ केन्द्रों पर वनरक्षी पद के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। डीएम हिमांशु शर्मा ने गुरूवार को बताया कि जिला मुख्यालय के आठ...

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा 16 जून को जिला मुख्यालय के आठ केन्द्रों पर वनरक्षी पद के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। डीएम हिमांशु शर्मा ने गुरूवार को बताया कि जिला मुख्यालय के आठ केन्द्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके लिए डीईओ व केन्द्राधिक्षकों के साथ बैठक बुलायी जायेगी। उन्हें परीक्षा संचालन संबंधि गाइड लाइन से अवगत करवाया जायेगा। परीक्षा में कुल चार हजार 270 परीक्षार्थी शामिल होंगे। महिला कॉलेज में 696 परीक्षार्थी, मारवाड़ी कॉलेज में 600 परीक्षार्थी, ओरियेंटल पब्लिक स्कूल में 600, गर्ल्स हाई स्कूल में 552 परीक्षार्थी, इंटर हाई स्कूल में 528 परीक्षार्थी, बेथल मिशन स्कूल में 480 परीक्षार्थी, लाईन उर्दू मध्य विद्यालय में 456 परीक्षार्थी, नेशनल हाई स्कूल में 358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।