कैलटैक्स चौक पर नाला के पानी का नहीं हो सका समाधान
किशनगंज। शहर का मुख्य चौक माना जानेवाला कैलटैक्स चौक पर नाला के पानी का
किशनगंज। शहर का मुख्य चौक माना जानेवाला कैलटैक्स चौक पर नाला के पानी का समाधान नहीं हो सका है। आए दिन यहां नाला का गंदा पानी उपलाकर सड़कों पर बहता रहता है। लेकिन इसके समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सबसे दु:खद यह कि नाला का जब पानी सड़क पर बहता है तो आसपास के दुकानदारों व लोगों के द्वारा नाला के मुंह को मिट्टी व अन्य ठोस चीजों से भर दिया जाता है। जिससे पानी का बहाव एक जगह रुककर दूसरे जगह से शुरु हो जाता है। इसके अलावा नाला पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस वजह से आए दिन यह समस्या होती रहती है। इस होकर प्रतिदिन एनएचएआई व नप के अधिकारी की गाड़ी गुजरती है। लेकिन शायद इससे अंजान बने रहते हैं। यही वजह है कि बिन बरसात भी यहां जलजमाव देखने को मिल जाता है। नाला का पानी अक्सर बहते रहने से चौक पर कुछ दूर सड़क टूट कर गड्ढानुमा हो गयी है। जिसमें नाला का पानी जमा हो जाता है। बाइक व चारपहिया वाले तो पानी होकर गुजर लेते हैं। लेकिन पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी होती है। खासकर तेज रफ्तार बाइक के गुजरने से आसपास के लोगों को गंदा पानी का छींटा पड़ जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।