Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजNew Year Challengers Trophy begins in Thakurganj

ठाकुरगंज में शुरू हुआ न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी

ठाकुरगंज। ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के द्वारा न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी 2021 का आगाज शनिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीSun, 24 Jan 2021 03:30 AM
share Share

ठाकुरगंज। ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के द्वारा न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी 2021 का आगाज शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के अवसर पर धूमधाम तरीके से किया गया । टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष का टूर्नामेंट के आयोजक कन्हैयालाल महतो ने बुके व फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। इन्होंने खिलाड़ियों से मिल उनका हौसलाअफजाई भी की। उद्घाटन में पुलिस अधीक्षक के साथ पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल , राजद नेता मुश्ताक आलम , नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकन्दर पटेल , पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे । टूर्नामेंट का पहला मैच नेपाल बनाम बंगाल के गोरा गंज टीम के साथ खेला गया। जिसमें नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन बनाया। जवाब में बुरागंज की टीम 137 रनों पर ढेर हो गयी। मैच में अंपायर की भूमिका में अमरजीत चौधरी , संजय सिन्हा , कॉमेंटेटर में जयदीप बनर्जी , सुधीर महाराज , राहुल मिश्रा , रेफरी में जहांगीर आलम , थर्ड एम्पायर में मो नसीम , स्कोरर में संजीव झा , दुर्गा साह , रोशन साह , संजीत दास भूमिका निभा रहे थे । वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में संयोजक अमित सिन्हा , सचिव जहांगीर आलम , शांतनु मंडल , रोहित जायसवाल , विट्टू साह , राकेश श्रीवास्तव , प्रेम चौधरी , इंद्रजीत चौधरी , अनिल साह , राजनारायण सिंह , गोविंद चौधरी लगे रहे। बताते चले कि आयोजित टूर्नामेंट में नेपाल बंगाल व बिहार की कुल 16 टीम भाग ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें