मदरसा बोर्ड की मौलवी और फौकानिया की परीक्षा आज से
किशनगंज। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की मौलवी (12वीं) और फौकानिया (10वीं) की...
किशनगंज। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की मौलवी (12वीं) और फौकानिया (10वीं) की परीक्षा आज सोमवार से शुरू होगी। परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी। दोनो परीक्षा जिला मुख्यालय व यूएमएस गाछपाड़ा में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं। फौकानिया की परीक्षा में 6007 परीक्षार्थियों के लिए 10 परीक्षा केंद्र तो वहीं मौलवी की परीक्षा के लिए 2882 परीक्षार्थियों के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संचालन में कोविड -19 के निर्देश का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश व निकास के समय सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर एवं स्वछ जल का बोतल के साथ प्रवेश की अनुमति दिया जाएगा। तथा परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय शारीरिक तापमान की जांच की जाएगी। शारीरिक तापमान अधिक होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसके लिए जिला पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश द्वारा सभी केंद्राधीक्षक को सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।