Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Two accused arrested with two stolen bikes

किशनगंज:चोरी की दो बाइक संग दो आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगंज। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कूढ़ेला में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त ग्रामीणों ने दो बाइक चोरी के आरोपित को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीSun, 5 July 2020 12:50 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कूढ़ेला में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त ग्रामीणों ने दो बाइक चोरी के आरोपित को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को कूढ़ेला निवासी मिथुन कुमार दास के बरामदे में रखी हीरो स्प्लेंडर बाइक की चोरी की घटना को दोनों आरोपित अंजाम दे रहा था। उसी वक्त घरवाले और ग्रामीणों ने दोनों आरोपित को मौके पर घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार दोनों आरोपित कोचाधामन के पोठीमारी थाना निवासी मो. मुजम्मिल एवम बहादुरगंज थाना के गांगी हाट निवासी मिराज आलम बताया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित के पास से चोरी की एक पल्सर और एक स्प्लेंडर सहित दो बाइक और कई मास्टर चाभी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार दोनों बाइक चोरी के आरोपित के खिलाफ बहादुरगंज थाना कांड संख्या 199 दर्ज कर ली गई है। दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें