किशनगंज: कोचाधामन के रंगामनी गांव में नाबालिग लड़की हत्या
कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के रंगामनी गांव में मंगलवार की सुबह मकई के खेत में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । नाबालिग लड़की की पहचान मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 13 के...
कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के रंगामनी गांव में मंगलवार की सुबह मकई के खेत में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । नाबालिग लड़की की पहचान मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 13 के रंगामनी गांव के जियाबुल की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान के रूप में हुई है । वही इस घटना में कोचाधामन पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्कान अपने घर से सोमवार की रात से ही गायब थी। मंगलवार की सुबह जब परिजनों ने लड़की को खोजना शुरु किया तो घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मकई के खेत में लड़की का शव मिला । शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोचाधामन पुलिस को दी और मामले की जानकारी मिलते ही कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंची। वही घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले की जानकारी ली व शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया । प्रथमदृष्टया लड़की की हत्या दुपट्टा से गला दबा कर व मुंह में मकई का भुट्टा डाल कर किया गया है। वही हत्या के कारणों का स्पष्ठ रूप से पता नहीं चल सका है। वही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने इस बाबत बताया कि लड़की की हत्या के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने घटना के हर एक बिंदु को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लेगी। वही पुलिस में रंगामनी गांव के दो युवक साजिद अख्तर पिता इस्तेरुल व अनवार आलम पिता इसहाक को पूछ ताछ के लिए पुलिस गिरफ्त में लिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।