पत्रकार एकादश ने जीता मैच
ठाकुरगंज। पुलिस सप्ताह के पांचवे दिन शुक्रवार को आदर्श थाना ठाकुरगंज के...
ठाकुरगंज। पुलिस सप्ताह के पांचवे दिन शुक्रवार को आदर्श थाना ठाकुरगंज के परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम व थानाध्यक्ष मोहन कुमार के द्वारा पौधरोपण किया गया। तत्पश्चात ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा पुलिस एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच फ्रेंडली टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया गया। आयोजित इस मैच में पत्रकार एकादश की टीम ने पुलिस एकादश को छह विकेट से पराजित कर दिया। उक्त फ्रेंडली मैच में पुलिस एकादश के कप्तान थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। पुलिस एकादश की ओर से नन्द कुमार ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में 06 विकेट से जीत हासिल कर ली। पत्रकार एकादश की ओर से बिट्टू साह ने 103 रन एवं जकी अनवर ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पत्रकार एकादश के बिट्टू साह को शतकीय पारी खेलने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। पत्रकार एकादश की इस जीत पर सर्किल इंस्पेक्टर दुर्गेश राम ने पत्रकार एकादश के कप्तान पांडव झा एवं सभी पत्रकार को विजयी ट्रॉफी प्रदान किए। वहीं इस फ्रेंडली मैच में अम्पायर के रूप में संजय कुमार सिन्हा, रोहित जायसवाल व संजीव झा, स्कोरर के रूप में राज नारायण तथा कॉमेंटेटर के रूप सूरज साह ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस दोस्ताना मैच को देखने काफी संख्या में दर्शकों के अलावे पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकन्दर पटेल, समाजसेवी राजेश करनानी ,ठाकुरगंज क्रिकेट कल्ब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो , परमजीत मंडल , वीरू यादव आदि पूरे खेल के दौरान मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।