Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsJogbani Anand Bihar X will be run in view of Holi festival

होली पर्व को देखते चलाई जाएगी जोगबनी आनंद बिहार एक्स.

किशनगंज। होली पर्व को देखते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए एन

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीSat, 20 March 2021 11:31 PM
share Share
Follow Us on

किशनगंज। होली पर्व को देखते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए एन एफ रेलवे ने मार्च माह में आनंद विहार तथा जोगबनी के बीच एक त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन आरक्षित बॉगी के साथ 12 ट्रिप यात्रा करेगी। यह जानकारी देते एन एफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि ट्रेन सं. 04036 आनंद विहार-जोगबनी त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल आनंद बिहार से प्रतिदिन सुबह 08.10 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 से 30 मार्च तक चलेगी। विपरीत दिशा में ट्रेन सं. 04035 जोगबनी-आनंद विहार त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल जोगबनी से प्रतिदिन रात 08.30 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन रात 08.45 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन अप व डाउन 20 से 31 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शऩ, दिलदारनगर जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया कोर्ट तथा फारबिसगंज स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-2 टायर, वातानुकूलित-3 टायर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्विती श्रेणी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा चार वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन वन वे स्पेशल ट्रेनों में से दो ट्रेनें डिब्रुगढ़ से दानापुर तथा दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। अन्य दो ट्रेनें न्यू तिनसुकिया से दिल्ली तथा खड़गपुर के लिए चलाई जाएंगी। ट्रेन नं. 05981 डिब्रुगढ़-दानापुर स्पेशल डिब्रुगढ़ से 22 मार्च को सुबह 08.05 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन अपराह्न 3.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित 3-टायर तथा द्वितीय श्रेणी सीट की व्यवस्था होंगी। ट्रेन नं. 05903 न्यू तिनसुकिया-दिल्ली स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 24 मार्च को शाम 06-05 बजे रवाना होगी तथा 26 मार्च को अपराह्न 1.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित 3-टायर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी सीट की व्यवस्था होगी। ट्रेन नं. 05907 डिब्रुगढ़ -दिल्ली स्पेशल डिब्रुगढ़ से 23 मार्च को रात 07.05 बजे रवाना होगी तथा 25 मार्च को अपराह्न 1.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित 2-टायर, वातानुकूलित 3-टायर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें