अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया
किशनगंज। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक...
किशनगंज। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में किशनगंज जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के निर्देश पर जिले के स्कूलों में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस दिवस अंतर्गत आदर्श उच्च सह मध्य विद्यालय गलगलिया के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के हेडमास्टर अर्जुन पासवान ने बताया सहायक शिक्षक विकास ने बच्चों को बताया कि यूनेस्को द्वारा हर साल अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की एक थीम निर्धारित करता है। इस वर्ष ( 2021) का थीम शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषवाद को बढ़ावा देना था। इस दौरान प्रधानाध्यापक अर्जुन ने पासवान उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि मनुष्य के जीवन में भाषा की अहम भूमिका है।अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाए जाने का उद्देश्य विश्व भर में भाषायी और सांस्कृतिक विविधता एवम् बहुभाषीता का प्रसार करना और दुनिया में विभिन्न मातृभाषाओं के प्रति जागरूकता लाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।