शराब के साथ पांच युवक गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाये जाने को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। फिर चाहे एक बोतल शराब क्यों न हो पुलिस उसे भी नहीं बख्श रही है।...
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाये जाने को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। फिर चाहे एक बोतल शराब क्यों न हो पुलिस उसे भी नहीं बख्श रही है। मंगलवार की रात को पुलिस ने खगड़ा रामपुर चेक पोस्ट में ऐसे ही एक मामले में पांच युवकों को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इन्हें खगड़ा रामपुर चेक पोस्ट स्थितपु एनएच -31 पर जांच के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने एक इनोवा कार भी जप्त किया है। पांचो युवक इनोवा कार पर सवार थे। गिरफ्तार युवकों में जतेन्द्र सिंह 141 एस मुरसोनी रोड कलकत्ता,प्रमोद कुमार वधावन मोतीलाल नेहरू रोड, रविन्द्र सरोवर, कलकत्ता, कार्तिक चक्रवर्ती पी मजूमदार रोड थाना कस्बा, कलकत्ता, सुभाशीष मन्ना 46 मनोहर कुकुर लेन रविन्द्र सरोवर कलकत्ता व जितेंद्र साव हावड़ा रोड कोलकाता का रहने वाला है। सभी बंगाल के कलकत्ता से किशनगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जा रहे थे।
सभी जैसे ही खगड़ा चेक पोस्ट पहुंचे वहां पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके कार से महज एक बोतल शराब बरामद किया गया। गाड़ी में शराब मिलते ही चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ अंदेशा हुआ। इसके बाद पांचों युवको को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तारी के बाद इन लोगों के होश उड़ गयें। पकड़े गए लोगों की माने तो ये इस बात से अनजान थे कि बिहार में चुनाव है। इन्हें इस बात का भी अंदेशा नहीं था कि महज एक बोतल शराब के कारण इन्हें जेल की हवा खानी पड़ी सकती है। पकड़े गए सभी लोगों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया। मेडिकल जांच के बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।