मधेपुरा से सिंहेश्वर तक धूल का गुबार
मधेपुरा। मधेपुरा- सिंहेश्वर के बीच निर्माणाधीन एनएच 106 पर सफर करना इनदिनों काफी...
मधेपुरा। मधेपुरा- सिंहेश्वर के बीच निर्माणाधीन एनएच 106 पर सफर करना इनदिनों काफी खतरनाक हो गया है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान नियमों की अनदेखी किए जाने से दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ गयी है। धूल के गुबार के बीच गिर कर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क से उड़ रही धूल से हर दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं। कार्य स्थल पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से राहगीरों के साथ-साथ सड़क किनारे के घरों में धूल के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मालूम हो कि एनएच 106 का निर्माण कार्य मई 2021 तक करने का समय दिया गया है। आईएल एंड एफएस कंपनी के द्वारा एनएच का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य पर लगभग 746 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है। बीरपुर से वीहपुर 136 किलोमीटर एनएच 106 का निर्माण दो चरणों में किया जाना है। पहले चरण में बीरपुर से उदाकिशुनगंज 106 किलोमीटर सड़क निर्माण की जिम्मेदारी विश्व बैंक को दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।