बहादुरगंज की टीम मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में पहुंचा
ठाकुरगंज। ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी मैदान में आयोजित न्यू इयर चैलेंजर्स...
ठाकुरगंज। ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी मैदान में आयोजित न्यू इयर चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी के आठवे नॉक आउट के अंतिम लीग मैच में बुधवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब बी ठाकुरगंज व बहादुरगंज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी उपस्थित हुए । जन्हिें क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने बुके,मोमेंटो व माला से स्वागत किया। ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में सुंदर कलाकृति बनाने वाले कलाकार विशाल मश्रिा व उनकी टीम को टीसीसी की ओर से मुख्य पार्षद प्रमोद चौधरी व क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य पार्षद ने टीसीसी को खेल में बढ़ावा देने के लिए क्लब के अध्यक्ष को बधाई दिया। साथ ही गांधी मैदान में शौचालय नर्मिाण की घोषणा की। बुधवार को खेले गए मैच में बहादुरगंज ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का नर्णिय लिया । ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाया। टीसीसी की ओर से सन्नी यादव ने 73 रन व इंद्रजीत चौधरी ने 59 रन बनाए। बहादुरगंज की ओर से रवि कुमार ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए । जबकि राजू ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। बहादुरगंज को नर्धिारित बीस ओवर में 181 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में बहादुरगंज ने 17.02 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए और 05 विकेट से जीतकर बहादुरगंज क्वाटर फाइनल में पहुंचा।बहादुरगंज की ओर से राजू ने अच्छी पारी खेलते हुए 23 गेंद में 59 रन बनाए और बॉलिंग में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। राजू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अंपायर के रूप संजय सन्हिा व मो नसीम ने भूमिका निभाई।थर्ड अंपायर अनिल साह रहे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव ज़हांगीर आलम, संजोजक अमित कुमार सन्हिा, अरविंद झा, शांतनु मंडल राकेश श्रीवस्तव रोहित जायसवाल ,अमरजीत चौधरी ,इंद्रजीत चौधरी ,संजीव झा, प्रेम चौधरी ,सूरज चौधरी, सूरज महतो मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।