Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBagdogra 39 s team won by 211 runs

बागडोगरा की टीम 211 रनों से विजयी

ठाकुरगंज। स्थानीय क्लब फील्ड में आयोजित चैंपियन ट्राफी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोसीSat, 3 April 2021 11:52 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज। स्थानीय क्लब फील्ड में आयोजित चैंपियन ट्राफी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बागडोगरा कल्ब व नक्सलबाड़ी इलेवन के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। नक्सलबाड़ी इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जो उनके लिए नुकसानदायक साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बागडोगरा के बल्लेबाजों ने नक्सलवाड़ी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर बागडोगरा की टीम ने 286 रन बनाये। जिसके जबाब में नक्सलवाड़ी के बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह बागडोगरा के गेंदबाजी के सामने बिखड़ गये। 15 ओवर में 75 रनो के स्कोर पर पूरी टीम आल आउट हो गई। बागडोगरा की ओर से सुजीत ने चार व विष्णु ने तीन विकेट लिये। नक्सलवाड़ी की ओर राहुल ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। बागडोगरा की टीम एकतरफा मुकाबले में 211 रनो से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंची। मैच में निर्णायक की भूमिका अयन चौधरी,विक्रम यादव ने तो मैच रेफर अमित सिंह थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें