Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsWorld Veterinary Day Celebrated at Arraabadi Veterinary College

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर हुए समारोह, मिले पुरस्कार

पोठिया । निज संवाददाताविश्व पशु चिकित्सा दिवस पर समारोह, मिले पुरस्कारविश्व पशु चिकित्सा दिवस पर समारोह, मिले पुरस्कार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 28 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर हुए समारोह, मिले पुरस्कार

पोठिया, निज संवाददाता। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के पशु नैदानिक परिसर द्वारा एक समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास ने पशु चिकित्सकों को बधाई देते हुए एक टीम के रूप में संगठित होकर पशु एवं मानव कल्याण के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रखते हुए पशुपालन के क्षेत्र में लगे सभी लोगों को एक इकाई के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ आनंद मोहन ने बताया कि विश्व भर के पशु चिकित्सकों को सम्मान देने और पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।। विश्व पशु चिकित्सा दिवस को मद्देनजर रखते हुए पशु चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा सप्ताह भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिन में पशुओं के लिए बांझपन शिविर, पशु स्वास्थ्य शिविर, पोस्टर प्रतियोगिता एवं विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान शामिल थे। इस अवसर पर सप्ताह भर चले कार्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें