Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजWarning of Potential Accidents Due to Broken Slab on NH 327 Bypass Road in Bahadurganj

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा नाले का टूटा स्लैब

एलआरपी चौक बहादुरगंज के पास नवनिर्मित एनएच 327 फोरलेन सड़क के ओवरब्रिज के नीचे बायपास सड़क पर नाले का स्लैब टूट गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की आशंका व्यक्त की है। लगभग तीन महीने पहले भी इसी कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 24 Nov 2024 12:24 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित नवनिर्मित एनएच 327 फोरलेन सड़क के ओवरब्रिज के नीचे बायपास सड़क पर नाला का स्लैब टूटने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जानकारी के अनुसार नवनिर्मित एन एच 327 फोरलेन सड़क स्थित एल आरपी चौक बहादुरगंज स्थित ओवर ब्रिज के नीचे बायपास सड़क पर मौजूद नाला का ऊपरी स्लैब टुटकर नाला में समाहित हो गया, जिससे उक्त बायपास सड़क पर वाहनों के परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। ज्ञात हो कि लगभग तीन माह पूर्व मकई लदा एक ट्रक नाला के क्षतिग्रस्त स्लैब की चपेट में आने पर बीच सड़क में उक्त ट्रक पलट गया था। ट्रक पलटने के बाद क्षतिग्रस्त नाला के स्लैब की मरम्मत कर दी गयी थी। शुक्रवार की शाम फोरलेन बायपास रोड से जुड़े नाला का स्लैब टूटकर दोबारा क्षतिग्रस्त होने से उक्त बायपास रोड सभी प्रकार के वाहनों के लिए जानलेवा बन गया है। स्थानीय लोगों ने फोरलेन बायपास सड़क से जुड़े क्षतिग्रस्त नाला स्लैब का शीघ्र ठीक करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें