Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsVoter ID Essential for Democratic Participation Election Workshop at Marwari College

युवाओं को वोटर बनने के लिए किया जागरूक

किशनगंज में मारवाड़ी कॉलेज में चुनाव कार्यशाला आयोजित की गई। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत में वैध नागरिक बनने के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य है। छात्र-छात्राओं को फॉर्म 6 भरने, नाम हटाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 23 Nov 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मारवाड़ी कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमारा कि प्रजातांत्रिक देश भारत का वैध नागरिक बनने के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य है और मतदाता बनकर ही हम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्थानीय निकाय से लेकर विधानसभा व संसद में अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। ेउन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2025 को जिन छात्र-छात्रा की उम्र 18 वर्ष होने वाली है वे फॉर्म 6 भरकर वांछित कागजातों के साथ अपने बीएलओ के पास जमा करें। यदि परिवार के किसी सदस्य मतदाता की मृत्यु हो गई है या स्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं, तो उनका नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरें। नाम या जन्मतिथि आदि सुधार के लिए फॉर्म 8 भरें। अवर निर्वाचन पदाधिकारी का कहना था कि भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी वोटर बनने के लिए फॉर्म 6 ऑनलाइन भर सकते हैं। इसी तरह फॉर्म 7 और फॉर्म 8 भी ऑनलाइन भरा जा सकता है। छात्र-छात्राओं ने खुलकर अपने सवाल भी पूछे और अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटर बनना और अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सजल ने कहा कि भूटान में बगैर वोटर आई कार्ड के प्रवेश नहीं मिलता। चुनाव पाठशाला में कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष, डॉ. विजयेता , डॉ. मनारूल , संतोष कुमार, डॉ. रमेश कुमार सिंह और सभी शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें