Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsVillage Council Meeting in Bishanpur Road Naming and Development Plans Announced

बिशनपुर में सड़कों का होगा नामकरण

बिशनपुर में ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी ने समाज सेवी स्व. जादूराम गादू राम चौधरी के नाम पर सड़क का नामकरण करने का निर्णय लिया। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं जैसे सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 8 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन प्रखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर के कार्यालय में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी ने बताया कि आयोजित ग्राम सभा में बिशनपुर के समाज सेवी स्व. जादूराम गादू राम चौधरी के नाम से जमीन होकर गुजरने वाले सड़क का नाम करण उनके नाम पर होगा जिसका निर्णय पंचायत के ग्राम सभा में लिया गया । साथ ही उनके द्वारा दान में दी गई जमीन जिसमें काली थान मेला परिसर, 2उच्च विद्यालय बिशनपुर में द्वार के निर्माण का प्रस्ताव, पंचायत निधि से बोर्ड और द्वार का होगा निर्माण जिसका प्रस्ताव बैठक में लिया गया। ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में जीपीडीपी के तहत सर्व सम्मति से पीसीसी सड़क निर्माण, नाला निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सोखता निर्माण, पुस्तकालय, सहित दर्जनों योजना का चयन किया गया। ग्राम सभा मे पंचायत सचिव अमरजीत कुमार, लेखापाल कुंदन कुमार जायसवाल, अकाउंटेंट प्रतिभा कुमारी, वार्ड सदस्य सरवर आलम, शहंशाह अंसारी, कुमार प्रखर आर्य, नूर अख्तर ,असलम आलम ग्रामीण शहनवाज हैदर, ताबिश अख्तर,मनोज मांझी व अन्य लोग उपस्थित थे। ग्राम सभा में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिक का निबंधन कर कार्ड भी बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें