Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजUnity Day Celebrated in Kishanganj Police Take Oath of Togetherness

एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों को दिलायी शपथ

किशनगंज में एकता दिवस पर एसडीपीओ गौतम कुमार ने पुलिसकर्मियों को एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देशभक्ति तब ही सच्ची होगी जब हम एकजुट होंगे। एकता का महत्व बताते हुए उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 2 Nov 2024 12:09 AM
share Share

किशनगंज। एकता दिवस के मौके पर गुरुवार को एसडीपीओ गौतम कुमार ने सदर थाना में पुलिसकर्मियों एकता की शपथ दिलायी। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि सही मायने में देशभक्ति तभी होगी जब हम एकजुट होंगे। एकता में बल होता है और एकता ही हमारी पहचान है। सभी पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में एक रहने और एकता का संदेश एक दूसरे के बीच फैलाने की शपथ ली। इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2014 में इसकी शुरुआत की गई थी। देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही थी। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि एकता में बड़ा बल होता है। एकता देश, राज्य और जिले की हर समस्याओं का हल है। एकता का बहुत बड़ा प्रभाव है। उन्होंने शहरवासियों को भी संदेश देते हुए कहा कि किशनगंज भी एकता की मिशाल है। यहां के लोग भी आपसी भाईचारगी के साथ एक होकर रहते हैं। ये बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर महिला थाना में भी महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में एकता दिवस मनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें