Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTribal Woman Arrested for Selling Illegal Liquor in Bahadurganj

पांच लीटर देशी शराब के साथ आदिवासी महिला गिरफ्तार

बहादुरगंज। निज संवाददाता गुदरी बाजार बहादुरगंज में एक आदिवासी महिला को चोरी छिपे देशी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 15 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पांच लीटर देशी शराब के साथ आदिवासी महिला गिरफ्तार

बहादुरगंज। निज संवाददाता गुदरी बाजार बहादुरगंज में एक आदिवासी महिला को चोरी छिपे देशी शराब बेचना भारी पड़ गया। सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 14 प्लास्टिक थैलै में छिपाकर रखा पांच लीटर देशी शराब बरामद व जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार पुलिस को गुदरी बाजार बहादुरगंज में एक आदिवासी महिला द्वारा घुम -घुमकर देशी शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर गुदरी बाजार के एक चना -चुड़ा दुकान की बैंच पर बैठी आरोपी महिला के बैग की तलाशी लेकर बैग के अंदर छिपाकर रखा पांच लीटर देशी शराब बरामद व जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की शिनाख्त आरती माला उर्फ आरती मरांडी निवासी दिघलबैंक थाना के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला पर बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कांड दर्ज कर शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें