Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTraining Program for ASHA Workers to Combat Malaria in Kishanganj

जिले में लगातार घट रही है मलेरिया के मरीजों की संख्या

किशनगंज में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 100 आशा कार्यकर्ताओं को मरीजों की पहचान और जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया। मलेरिया के मामलों में कमी आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 12 Jan 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, एक प्रतिनिधि । जिले में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया कि मलेरिया मरीजों की पहचान एवं संदिग्ध मरीजों का मलेरिया पा प्रारंभिक जांच करने के लिए जिले के चिन्हित 100 आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शनिवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवा में किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के 10, ठाकुरगंज प्रखंड के 15 एवं पोठिया प्रखंड क्षेत्र के 15 आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया।इससे पूर्व शुक्रवार को सिएचसी बहादुगंज में आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के 15, दिघलबैंक प्रखंड के 15, टेढ़ागाछ प्रखंड के 20 एवं कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के 20 आशा कार्यकत्र्ताओं पर प्रशिक्षण दिया गया है। मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार , दीपक कुमार सिंह , मोईन चौधरी आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया की प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में आशा कार्यकत्र्ता को निदेश किया गया कि संभावित मलेरिया मरीज की जांच क्षेत्र में किया जाना है। जिसके लिए प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओ को मलेरिया का प्रारंभिक जांच करने के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराने के लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।एंटीजन किट से पॉजिटिव पाए गए वाले मरीज का उपचार सबंधित पीएचसी-सीएचसी में करवाने का निर्देश दिया गया। मलेरिया से सबंधित जांच एवं इलाज सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में निशुल्क उपलब्ध है।

इस वर्ष अब तक नहीं हुई है मलेरिया के मरीज की पहचान

जिले में बीते कई वर्ष से मलेरिया के मामले में कमी आ रही है । यह जिले वासियों के लिए राहत की खबर है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जिले में 87 मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी तथा वर्ष 2024 में मात्र 16 मलेरिया पॉजिटिव मरीज प्रतिवेदित हुआ था। इस वर्ष अब तक एक भी मलेरिया पॉजिटिव मरीज की पहचान नही हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें