Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजTragic Deaths of Sisters Prompt Medical Investigation in Bahadurganj

मेडिकल टीम ने की स्वास्थ्य जांच

बहादुरगंज के सीतागाछ गांव में एक ही परिवार की दो बहनों की अज्ञात बीमारी से मौत के बाद मेडिकल जांच टीम ने गांव में स्वास्थ्य जांच की। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों बहनों की मौत दिमागी बुखार के कारण हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 24 Nov 2024 12:35 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतागाछ गांव में एक ही परिवार की दो सगी बहनों की अज्ञात बीमारी से मौत के बाद शनिवार को मेडिकल जांच टीम ने सीतगाछ पहुंचकर गांव के बच्चों सहित अन्य आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जानकारी के अनुसार सीतागाछ निवासी मुश्ताक आलम की दो पुत्री का विगत दिनों अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से असामायिक मौत हो गई थी। चिकित्सकों ने परिजन को बताया था कि दोनों बहनों की मौत दिमागी बुखार के कारण हुई थी। मामला चर्चा में आने के बाद सिविल सर्जन किशनगंज डॉ राजेश कुमार द्वारा मामले में संज्ञान लेकर सीतागाछ गांव में मेडिकल जांच टीम भेजकर गांव के सभी बच्चों सहित अन्य आयु वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया था। शनिवार को सीएचसी बहादुरगंज से मेडिकल जांच टीम सीतगाछ पहुंचकर गांव के बच्चों सहित अन्य आयु वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल टीम में शामिल दल द्वारा साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल एवं ताजा भोजन का उपयोग कर बुखार या बीमारी से जुड़े किसी भी प्रकार के सिमटम सामने आने पर तत्काल डॉक्टर या सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर उचित एवं त्वरित इलाज कराने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें