Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTragic Death of 15-Year-Old Sonu Kumar in Electrocution Accident in Kosi Diara

बिजली करंट से युवक की मौत

कोसी दियारा क्षेत्र के अलानी पंचायत के रेहरवा गांव में एक 15 वर्षीय युवक सोनू कुमार करंट की चपेट में आ गया। वह अपने आंगन में खेल रहा था जब उसने बिजली के खंभे को पकड़ा। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 25 Oct 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी दियारा क्षेत्र के अलानी पंचायत के वॉर्ड नं-03 रेहरवा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि रणवीर चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने आंगन में खेल-कूद कर रहे थे। जिस दौरान सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को पकड़ने से करंट अपने चपेट में ले लिया। बुरी तरह से झुलस जाने के कारण युवक के परिजनों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए खगड़यिा ले जाया गया। जहां रास्ते में ही ज़ख्मी युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार और गांव में मातम छा गया। हर कोई मौत की खबर सुनकर स्तब्ध रह गया। इधर मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें