Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTraffic Management Issues in Bahadurganj Ineffectiveness of Security Guards

झांसी रानी चौक पर तैनात यातायात प्रहरी की निष्क्रियता को लेकर नगर पंचायत गंभीर

झांसी रानी चौक पर तैनात यातायात प्रहरी की निष्क्रियता को लेकर नगर पंचायत गंभीर झांसी रानी चौक पर तैनात यातायात प्रहरी की निष्क्रियता को लेकर नगर पंचा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 21 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
झांसी रानी चौक पर तैनात यातायात प्रहरी की निष्क्रियता को लेकर नगर पंचायत गंभीर

बहादुरगंज। निज संवाददाता झांसी रानी चौक सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू तरीके से कायम रखने के उद्देश्य से यातायात प्रहरी की तैनाती का विशेष लाभ नगरवासियों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार सुनहली सेक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लगभग एक दर्जन सेक्यूरिटी गार्ड को नगर पंचायत बहादुरगंज द्वारा हायर कर यातायात प्रहरी के तौर पर कार्य लिया जा रहा है। यातायात संचालन एवं सड़क जाम से जुड़ी समस्या पर नजर बनाने के लिए तैनात यातायात प्रहरी की निष्क्रियता सामने आने के बाद नगर पंचायत प्रबंधन द्वारा यातायात प्रहरी के कान्ट्रेक्ट को समाप्त करने पर विचार कर रही है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के अनुसार सड़क जाम से जुड़ी समस्या का समाधान एवं यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेक्यूरिटी गार्ड के तौर पर तैनात यातायात प्रहरी उक्त उद्देश्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं। यातायात सेक्यूरिटी गार्ड को विगत तीन माह से सीएफएमएस में तकनीकी अड़चन के कारण भुगतान नहीं हो पाया है उक्त तकनीकी अड़चन दूर होते भुगतान सुनिश्चित कर दिया जायेगा। नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने भी यातायात प्रहरी की निष्क्रियता के बावत किसी दूसरी सेक्यूरिटी एजेंसी से संपर्क कर कार्य के प्रति सक्रिय और कार्य के प्रति समर्पित सुरक्षा गार्ड को नये सिरे से नगर पंचायत में यातायात प्रहरी के तौर पर तैनात करने को जनहित के मद्देनजर आवश्यक बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें