कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलुस
सोमवार को बहादुरगंज में जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष मुसब्बिर आलम के नेतृत्व में बीपीएससी परीक्षार्थी छात्रों के समर्थन में मशाल जुलुस निकाला गया। प्रदर्शन का उद्देश्य बिहार सरकार के पक्षपाती रवैये...
बहादुरगंज। सोमवार को बहादुरगंज में जन सुराज पार्टी जिला अध्यक्ष मुसब्बिर आलम के नेतृत्व में मशाल जुलुस निकालकर बीपीएससी परीक्षार्थी छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार पटना में बीपीएससी परीक्षार्थी छात्रों के साथ बिहार सरकार द्वारा पक्षपात पुर्ण रवैया अपनाये जाने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उक्त मामले में छात्र हित में अविलंब संज्ञान लेने की मांग को लेकर मशाल जुलुस निकालकर प्रदर्शन किया। जन सुराज पार्टी जिला अध्यक्ष मुसब्बिर आलम के अनुसार छात्रों को न्याय दिलाने और राज्य सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ जन अधिकार पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा सोमवार को बहादुरगंज में मशाल जुलुस निकालकर विरोध जताया गया है। जिला मुख्यालय स्तर पर भी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।