Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTop Ten Criminal Arrested in Kishanganj Major Loot Case from 2017

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने टॉप टेन में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने टॉप टेन में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने टॉप टेन में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 21 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने टॉप टेन में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल बदमाश को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश मजेबुर रहमान ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के शैलिया शीशबारी का रहने वाला है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है। लूट मामले में पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था। जिले के टॉप 10 बदमाश मजेबुर रहमान शैलिया शीशबारी ग्वालपोखर उत्तर दिनाजपुर निवासी के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में लूट के मामले दर्ज थे। इसके विरुद्ध इस्तहार तक की कार्रवाई की गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। पकड़ा गया आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापेमारी की गई थी परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। बुधवार को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था। सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

टॉप टेन बदमाश के घर आने की मिली थी सूचना

रविवार को सूचना मिली कि टॉप टेन बदमाश मोजेबुर रहमान अपने घर पर आया हुआ है। कार्रवाई के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष किशनगंज थाना एवं एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी। टीम के द्वारा ग्वालपोखर थाना के सहयोग से उक्त अपराधी के घर पर छापामारी किया गया तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया।

पुराना खगड़ा के पास हुई लूट की घटना में था शामिल

2 जून 2017 को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा के पास बंगाल के एक व्यक्ति से 5 लाख 60 हजार रुपए लूट की घटना घटी थी। उक्त घटना को लेकर पकड़े गए आरोपी मजेबुर के विरुद्ध भी किशनगंज सदर थाना में एक कांड दर्ज करवाया गया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल था था। इसके विरुद्ध बंगाल के ग्वालपोखर थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज है।

ये थे टीम में शामिल

टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर जन्मेजय शर्मा,सर्किल इंस्पेक्टर राजा, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रवेशनर अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, तकनीकी सेल के इरफान, रवि रंजन,गृह रक्षक लाल कुमार झा व एसटीएफ पूर्णिया की एक टीम शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें