हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
पौआखाली। एक संवाददाता हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली कलश शोभायात्राहरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली कलश शोभायात्राहरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाली कलश शोभ

पौआखाली, एक संवाददाता। रसिया पंचायत में शुक्रवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। जहां पहले दिन श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह बैनर तले भव्य कलश यात्रा के साथ संध्या बेला विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी। 301 महिलाएं और युवतियों ने गाजे-बाजे व जयधोष के बीच बैनर झंडा के साथ कलश लेकर महानंदा नदी के पवित्र धार तक गई। वहां विधि-विधान के साथ नदी के पवित्र जल को कलश में भरकर माथे में रखकर पुन: धार्मिक अनुष्ठान परिसर तक पहुंची। वहां यज्ञ स्थल में सभी जल भरा कलश को रखा गया। वहीं संध्या बेला वेद के ज्ञाता पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार व हवन के बीच श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन अष्टयाम का शुभारंभ किया गया। वही बंगाल व नेपाल से आए करीब दर्जन भर कीर्तन मंडली के द्वारा हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे. के धुन से श्रद्धालु सरोवर हो रहे है। हरिनाम संकीर्तन के शुभारंभ होते ही धीरे-धीरे आपपास के गांव के लोग यज्ञ स्थल तक पहुंच कर रामधुन में रम रहे है, जिससे पुरा क्षेत्र ही भक्तिमय माहौल बन गया है। उधर भीड के मद्देनजर कमेटी के सदस्यों ने महिला व पुरुष भक्तजनों के अलग-अलग समुचित बैठने की व्यवस्था किए हुए हैं। वही कमेटी के सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह, हृदय कुमार, जय कुमार, राजेंद्र, संजय बिमल, बसंत, राम लाल, नरेश कुमार गणेश, सरपंच आनंद कुमार गणेश, निरंजन कुमार सिंह, संजय ठाकुर समस्त कमेटी गण एवं मुखिया फुलेश्रवर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार दास पंचायत समिति,आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।