बैठक में बीएलओ को दिए गए कई निर्देश
ठाकुरगंज में मतदान दल पदाधिकारी (बीएलओ) की समीक्षा बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने औसत मतदाता लिंगानुपात 960 करने के लिए निर्देश दिए। सभी मतदान केंद्रों का औसत लिंगानुपात 920 है।...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में मतदान दल पदाधिकारी (बीएलओ) के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दाली ने मतदान केन्द्रवार निर्वाचकों के लिंगानुपात की समीक्षा करते हुए प्रखंड के निर्वाचकों का औसत लिंगानुपात 960 करने के लिए सम्बंधित बीएलओ को सख्त हिदायत दी। प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का औसत मतदाता लिंगानुपात 920 है। निर्वाचक लिंगानुपात की साप्ताहिक समीक्षा कर कम निर्वाचक लिंगानुपात वाले लगभग चार दर्जन मतदान केंद्रों में स्वीप कार्यक्रम चलाते हुए महिलाओं और युवतियों के नाम जोड़ने का निर्देश दिया। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक फोटो युक्त निर्वाचक सूची प्रारूप प्रकाशन के आलोक में दावा/आपत्ति प्राप्त करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र में 18-19 आयु वर्ष के कम से कम 10 युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निदेशित किया। बीडीओ ने सभी बीएलओ को स्थानीय स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्र वार निर्वाचक सूची के नरीक्षण में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा। 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस निर्धारित है। इस संबंध में सभी बीएलओ को उक्त तिथि में अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने एवम इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।