Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Power Grid Inaugurated After 8-Year Wait Electricity Supply Begins
ठाकुरगंज पावरग्रिड से विद्युत सप्लाई शुरू
ठाकुरगंज । एक संवाददाताठाकुरगंज पावरग्रिड से विद्युत सप्लाईठाकुरगंज पावरग्रिड से विद्युत सप्लाईठाकुरगंज पावरग्रिड से विद्युत सप्लाई
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 2 April 2025 04:08 AM

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। लंबे अरसे के इंतजार के बाद ठाकुरगंज पावर ग्रिड का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस बात की जानकारी पावर ग्रिड के सहायक विद्युत अभियंता सर्वेश कुमार ने दी। बताते चले कि पावर ग्रिड की मांग बीते 8 वर्षों से चल रही थी। बुधवार को ठाकुरगंज पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी। जिससे पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है। अब लोगों को लंबी दूरी से आने के कारण आए दिन बिजली में ब्रेकडाउन आदि की शिकायत से भी निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।