Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Municipality Takes Action Against Traffic Jam Issues

भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश रोका जाए

ठाकुरगंज नगर पंचायत प्रशासन ने जाम की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा है। नागरिकों ने जाम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 1 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज। ठाकुरगंज नगर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर पंचायत प्रशासन अब कदम उठाने जा रही है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल के द्वारा बोर्ड की बैठक बुलाकर एक प्रस्ताव रखा गया कि संबंधित विभाग से सामंजस्य स्थापित कर नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश रोका जाए। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को पत्र लिख कर इस पर अविलंब कार्यवाही की मांग की है। जाम की समस्या ठाकुरगंज नगर पंचायत वासियों के लिए नासूर बन चुकी है। स्टेशन के रेलवे फाटक से लेकर बस स्टैंड,ठाकुरगंज गलगलिया मुख्य मार्ग सहित नगर की अन्य मुख्य मार्गों पर जाम अब विकराल रूप लेता जा रहा है। इसी को लेकर विगत दो दिनों पूर्व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों ने एक मंच का निर्माण कर इसके खिलाफ मोर्चा खोला एवम इसके निदान के लिए लड़ने का कमिटी बनाई। कमिटी में नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल भी शामिल हो बैठक के दौरान ही आठ दिनों में जाम की समस्या के लिए कमर कस ली थी। उसी क्रम में मंगलवार को वरीय अधिकारी को पत्र लिख कर नो इंट्री की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें