ग्राम कचहरी के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
ठाकुरगंज में ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और न्याय सचिव ने भाग लिया। किशनगंज जिला बिहार का पहला जिला...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी-सह-अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच,उप सरपंच,न्याय मित्र तथा न्याय सचिव ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने सभी ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के दौरान ई ग्राम कचहरी पोर्टल एवं नया आपराधिक कानून की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यशाला की चर्चा करते हुए बीपीआरओ अजीत कुमार ने बताया किशनगंज जिला को बिहार में पायलट परियोजना के तहत चुना गया है। जहां सर्वप्रथम ग्राम कचहरी ई पोर्टल से जुड़ेगा। इसके उपरांत अब कोई भी वाद निपटारा अथवा किसी भी तरह की वाद से संबंधित जानकारी लोगों को ऑनलाइन मिलेगी। इस दौरान बीपीआरओ ने बताया की जिस तरह न्यायालय से लोगों को ऑनलाइन जानकारी मिलती है। उसी तरह यहां भी मिलेगी। इसका उद्देश्य वाद के मामले में पारदर्शिता के साथ-साथ ग्राम कचहरी को हाईटेक करना है। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि किशनगंज जिला बिहार का पहला जिला है जहां इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है। यदि यह आनलाइन पोर्टल से जोड़ने की योजना सफल होती है तो इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा। इसको लेकर ग्राम कचहरी से जुड़े तमाम लोगों को प्रशिक्षित किया गया तथा ऑनलाइन पोर्टल से वाद को जोड़ने के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।