विशेष कैम्प का आयोजन कर मतदाताओं को जोड़ें
ठाकुरगंज में एक बैठक हुई जिसमें बीडीओ ने 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी दी। 23-24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया। लक्ष्य है कि...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं विभिन्न दलों के प्रखण्ड, नगर पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में एक जनवरी 2025 के आधार पर दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद 28 नवंबर तक मतदान केन्द्रवार दावा आपत्ति प्राप्त करने की जानकारी दी गई। बीडीओ ने इस दौरान निर्देश दिया कि 23 और 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन कर मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने, मतदाता सूची में नाम,पता,फोटो आदि में आवश्यक सुधार करने और विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के युवा,युवतियों से आवेदन प्राप्त कर बीएलओ के द्वारा करवाई की जाएगी। बीडीओ ने मतदान केन्द्रवार निर्वाचकों के लिंगानुपात की जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड ठाकुरगंज के निर्वाचकों का औसत लिंगानुपात 960 करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संबंधित बीएलओ को सख्त हिदायत दी गयी है। प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड में औसत निर्वाचक लिंगानुपात 920 है। जो काफी चिंतनीय है। 920 से कम निर्वाचक लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां मतदाताओं विशेष कर महिलाओं को जागृत करने हेतु स्वीप के माध्यम से अभियान चलाने की आवश्यता है। इस संबंध में बीएलओ को सख्त हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।