Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Burglary 90K Cash and Jewelry Stolen from Govardhan Sharma s Home

ठाकुरगंज: घर से गहने-जेवर व नकदी की चोरी

ठाकुरगंज के वार्ड संख्या एक में गोवर्धन शर्मा के घर से रात में अज्ञात चोरों ने 90 हजार नकद और चार भरी सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने अलमारी तोड़कर चोरी की और घर का दरवाजा बंद कर दिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 24 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुरगंज: घर से गहने-जेवर व नकदी की चोरी

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या एक में बीती रात अज्ञात चोरों ने गोवर्धन शर्मा के घर से 90 हजार नकदी के साथ चार भरी सोना और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या एक में स्थित गोवर्धन शर्मा ने बताया कि बीती रात लगभग 3 बजे चोरों ने उनके घर से दो-दो अलमारी तोड़कर उसमें रखे नकदी रुपये के साथ सोने और चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इस बात का पता उन्हें तब चला जब लगभग 4 बजे उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट का दरवाजा खुला पड़ा है। हालांकि उनकी बेटी ज्योति ने बताई की लगभग दो बजे तक वह जगी थी। चोरों ने जिस घर में गोवर्धन शर्मा सोए थे उस घर से चोरी कर बाहर से उनका दरवाजा बंद कर दिया था। फिर उनके दूसरे घर से भी जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। सुबह होने के बाद उन्होंने आस-पड़ोस में फोन कर लोगों को बुलाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि गृह स्वामी द्वारा पुलिस को फोन करने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इस संबंध में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना में शामिल चोर को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें