Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTemporary Chatri Bridge Completed Over Retua River in Suhiya Ghat

अस्थायी चचरी पुल बनकर तैयार, आवाजाही हुई शुरू

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया घाट में रेतुआ नदी पर अस्थायी चचरी पुल का निर्माण किया गया है। घाट मालिक बीरबल अंसारी के अनुसार, रविवार से पुल पर आवागमन शुरू हो गया है। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 19 Jan 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया घाट में रेतुआ नदी पर अस्थायी चचरी पुल बनाकर तैयार कर दिया गया है। घाट मालिक बीरबल अंसारी ने बताया रविवार को चचरी पुल पर आवाजाही आरंभ हो गया है। गौरतलब है कि यहां रेतुआ नदी में वर्षो से आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग सरकार से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है,लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। जिससे आसपास के लोगों को रेतुआ नदी में सालोभर नाव एवं चचरी पुल के सहारे ही आवागमन करना पड़ता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घाट मालिकों की मांग पर चचरी पुल तैयार कर दिया है। घाट मालिक वीरबल अंसारी ने बताया चचरी पुल के निर्माण में 50 हजार से अधिक खर्च हुआ है। चचरी पुल तैयार होने से रोजमर्रे की जरूरतों को लेकर रेतुआ नदी पार करने वालों को नाव के अपेक्षा चचरी पुल पर नदी पार करना आसान हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया नाव से नदी पार करने में रोज काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नाव पर बाइक चढ़ाना उतारना जोखिम भरा काम है। चचरी पुल तैयार होने से अब नदी पार करना आसान है, जहाँ नाव के इंतजार में घंटो रहना पड़ता था,अब लोगों को नाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सुहिया घाट में चचरी पुल का निर्माण होने से सुहिया, आमबाड़ी,बेतबाड़ी, पंखाबाड़ी, देवरी, बभनगामा, खजूरबाड़ी, देवरी कोठीटोला, घनीफुलसार आदि दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन सुलभ हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें