किशनगंज में एससी-एसटी टोला में विशेष विकास शिविर के लिए कार्यशाला आयोजित
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज में किशनगंज में एससी-एसटी टोला में विकास शिविर के लिएएससी-एसटी टोला में विकास शिविर के लिए

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति (एससी-एसटी) टोला में विशेष विकास शिविर के सफल संचालन के लिए मंगलवार को डीएम कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्पन्न हुई। कार्यशाला में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर उपलब्ध 22 कर्णांकित सेवाओं को सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों तक शिविर से पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। जिससे वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने शिविर के पूर्व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवार/सदस्य को 22 कर्णाकित सेवाओ से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। शिविर में सिर्फ छुटे हुए लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसका तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं के कुशल क्रियान्वयन पर चर्चा की। शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस पहल का उद्देश्य जिले के एससी-एसटी समुदाय के विकास को गति देना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। जिला प्रशासन इस अभियान को प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।