Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSSB Seizes 5 Cattle Smuggled Across India-Nepal Border

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के पांच मवेशी जब्त

ठाकुरगंज में 19वीं वाहिनी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी कर लाए जा रहे पांच गाय-बैल को पकड़ा। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया गया था, जहाँ एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 16 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सब 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा तस्करी कर ले जाये जा रहे पांच गाय - बैल को एसएसबी ने पकड़ा। हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर भाग निकले. मिली जानकारी अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 119 से कुछ संदिग्ध व्यक्ति पशु लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इस सूचना के मिलते ही बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “ई” समवाय सुखानी के जवानों द्वारा विशेष नाका पार्टी तैयार की गई और गौवंश के कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 के पास नाका लगाया गया । शनिवार की सुबह जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति गौवंशों को लेकर नेपाल की ओर से आ रहा था। जैसे ही नाका पार्टी द्वारा उसे रोका गया, तो वह गौवंशों को छोड़कर भागने लगा । नाका पार्टी द्वारा पीछा किया गया लेकिन तस्कर भागने में कामयाब रहा । जिसके बाद नाका पार्टी द्वारा गौवंशों को कब्जे में लिया गया, जिसमें बैल (काले) 04, बैल (भूरा) 01, इस प्रकार कुल 05 गौवंश शामिल थे । जब्त किए गए सभी गौवंशों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात पुलिस स्टेशन सुखानी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें