Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSSB Seizes 21 Cattle and Arrests 3 Smugglers at India-Nepal Border

21 मवेशियों के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने 21 मवेशियों और तीन तस्करों को पकड़ा। पहली कार्रवाई में दो आरोपी पकड़े गए जब मवेशियों को नेपाल से भारत लाया जा रहा था। दूसरी कार्रवाई में भी तस्करी के आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 7 Jan 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on

दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सीमा पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से कुल 21 मवेशियों सहित तीन तस्करी के आरोपियों को पकड़ा है। दोनों कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहनी के कंपनी के जवानों द्वारा सोमवार की अहले सुबह दो अलग अलग जगहों पर उस वक्त की गई। जब इन मवेशियों को तस्करी के नियत से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। दोनों जगहों से जप्त किये गये मवेशियों को लेकर एसएसबी जवानों ने दिघलबैंक थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। पहली कार्रवाई सोमवार मध्य रात्रि के बाद करीब ढाई बजे एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा बॉर्डर पीलर संख्या 133/22 से करीब एक किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के बैरबन्ना गांव के समीप से की गई है, जिसमें नेपाल से लाये जा रहे 10 मवेशियों के साथ दो तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कि पहचान मोहम्मद नसीब व मोहम्मद इस्लाम के रूप में की गई है। दूसरी कार्रवाई भी सोमवार की अहले सुबह करीब 5 बजे एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा हीं की गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें