Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSSB Seizes 19 Bags of Fertilizer in Smuggling Attempt at India-Nepal Border

एसएसबी ने 19 बोरा खाद सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 22 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी ने 19 बोरा खाद सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की सुबह तस्करी के नियत से साइकिल पर लादकर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 19 बोरा खाद सहित दो व्यक्ति को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। इस दौरान जवानों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त 4 साइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा शुक्रवार की सुबह बॉर्डर पीलर संख्या 133/18 के समीप सीमा से केवल 10 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दिघलबैंक कंपनी के कमांडर एएसआई/जीडी रंजीत सिंह के नेतृत्व में अन्य जवान जब सीमा पर गश्ती दे रहे थे तभी चार साइकिल सवार व्यक्ति जो अपनी साइकिल पर खाद का बोरा लादकर तस्करी के उद्देश्य से नेपाल की ओर जा रहा था, को जवानों ने रुकने के लिए कहा तो सभी साइकिल सवार भागने लगा। लेकिन जवानों ने तेजी से खदेड़ते हुए उसमें से दो को पकड़ लिया और खाद सहित साइकिलों को जप्त कर लिया। कंपनी कमांडर श्री सिंह ने बताया कि खाद के साथ गिरफ्तार व्यक्तियों कि पहचान मो. सहाबुद्दीन तथा मो. अकबर अली दोनो साकिन धनतोला वार्ड संख्या 10 थाना दिघलबैंक के रूप में हुई है। जप्त खाद का बोरा सहित साइकिल को कस्टम के हवाले किया जाएगा। गौरतलब है की एक तरफ जहां प्रखंड में किसान खाद के लिए परेशान हैं और तय कीमत से अधिक पर खाद लेने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर खाद कि तस्करी का मामला बारबार सामने आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें